सुल्तानपुर : कांग्रेस कमेटी के बैनर तले सुल्तानपुर जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. चीनी मिल को गन्ना दे चुके किसानों का कहना है कि उन्हें अब तक गन्ना का भुगतान नहीं मिला है. साथ ही उनसे बिजली बिल भी अधिक वसूला गया है. किसानों के इन्हीं समस्याओं को मुद्दा बनाकर कांग्रेस सूबे के योगी सरकार का विरोध कर रही है.
प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि खेत की सिंचाई कर रहे किसानों से अधिक बिजली का बिल वसूला जा रहा है. इससे सबसे अधिक गेहूं फसल की सिंचाई प्रभावित हो रही है. फसल तैयार करने में किसानों को कई समस्याएं उठानी पड़ रही है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और किसानों का यह प्रदर्शन सुल्तानपुर के बल्दीराय, लंभुआ, जयसिंहपुर, कादीपुर और सदर तहसील मुख्यालय पर भी देखने को मिला.