उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में सड़क हादसा, कांग्रेस शहर अध्यक्ष नौशाद खान की मौत - Sultanpur Road Accident

सोमवार देर रात सुलतानपुर में सड़क दुर्घटना (Sultanpur Road Accident) हो गयी. इसमें कांग्रेस शहर अध्यक्ष नौशाद खान की मौत (Congress city president Naushad Khan died) हो गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 20, 2022, 6:47 AM IST

सुलतानपुर: सोमवार देर रात यूपी के सुलतानपुर में सड़क हादसा हो गया. इसमें कांग्रेस नगर अध्यक्ष की मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि उनकी स्कार्पियो गाड़ी में डंपर ने टक्कर मारी थी. इससे स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गये. वहीं उनकी मौत के बाद समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके घर पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता घर पर लग गया.

टाटिया नगर में हुई दुर्घटना: सुलतानपुर में सड़क दुर्घटना (Sultanpur Road Accident) अयोध्या-प्रयागराज राज मार्ग पर गोसाईगंज थानाक्षेत्र के टाटिया नगर बाईपास पर हुई. शहर के पलटन बाजार निवासी नौशाद खान उर्फ खान बाबा सोमवार देर शाम घर वापस लौट रहे थे. वे टाटिया नगर पहुंचे ही थे कि सामने से आई तेज रफ्तार डंपर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी और डंपर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. सामने से हुई भिड़ंत में कांग्रेस नेता के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई.

सैकड़ों की संख्या में लोग घर पहुंचे:गेट तोड़कर उन्हें स्थानीय लोगों ने गाड़ी से बाहर निकाला और तत्काल एम्बुलेंस बुलाई. कांग्रेस नेता को लोग एंबुलेंस से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें ब्रॉड डेड घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन उनके शव लेकर घर आ गये. वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग और समर्थक उनके घर पहुंच गये.

कांग्रेस शहर अध्यक्ष नौशाद खान की मौत (Congress city president Naushad Khan died) पर संवेदना जताने वालों में जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष वरुण मिश्रा, सभासद राजदेव शुक्ला, रणजीत सिंह सलूजा, लाल पद्माकर सिंह , राहुल त्रिपाठी, कृष्ण कुमार मिश्रा, विधानसभा प्रत्याशी फिरोज अहमद , पूर्व मंत्री मोहित अहमद समेत अन्य लोग शामिल रहे. गोसाईगंज कोतवाल राघवेंद्र सरोज ने कहा कि वाहन चालक वाहन लेकर भाग निकला है. उसकी तलाश की जा रही है. अभी परिवार से कोई तहरीर नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें- हरी सब्जियों के दाम घटे, भोजन की थाली में पहुंची पौष्टिकता की हरियाली, जानें आज क्या रहा भाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details