उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: क्वारंटाइन स्थल पर बिगड़ा धर्मगुरु का स्वास्थ्य, भेजा गया लखनऊ - सुलतानपुर कोरोना वायरस की अपडेट

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में धर्म का प्रचार करने मेरठ से आए धर्मगुरु की हालत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें लखनऊ भेजा गया. जिलाधिकारी ने बताया कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है.

क्वॉरंटाइन स्थल पर बिगड़ा धर्मगुरु का स्वास्थ्य
क्वॉरंटाइन स्थल पर बिगड़ा धर्मगुरु का स्वास्थ्य

By

Published : Apr 21, 2020, 1:06 PM IST

मेरठ:जिले में धर्म का प्रचार करने आए धर्मगुरु की हालत अचानक बिगड़ गई. सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें क्वारंटाइन तो किया गया था, लेकिन क्वारंटाइन स्थल पर उनकी बेचैनी बढ़ गई. तनाव में देख आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ भेजा गया. जिलाधिकारी की माने तो बेहतर चिकित्सीय सुविधा के लिए यह कार्रवाई की गई है.

धर्म का प्रचार प्रसार करने के लिए मेरठ के धर्मगुरु सुलतानपुर आए थे, जहां पर उन्हें जिला मुख्यालय से सटे एक मस्जिद में ठहराया गया था. धर्मगुरु जुबेर की अचानक क्वारंटाइन स्थल में तबीयत बिगड़ने लगी, जिस पर उन्होंने आस-पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना दी.

सूचना पर फरीदीपुर क्वारंटाइन स्थल से उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया,जहां से उन्हें लखनऊ बेहतर इलाज कते लिए भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:-पंचतत्व में विलीन हुए सीएम योगी के पिता, बाबा रामदेव और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रहे मौजूद

लॉकडाउन से पूर्व यह मेरठ से सुलतानपुर आए थे. तनाव की वजह से इनकी पल्स रेट बढ़ने लगी,जिसके बाद इन्हें जिला अस्पताल लाया गया. बेहतर इलाज के लिए इन्हें लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय भेजा गया. लखनऊ में इलाज के दौरान भी हर घंटे इनकी रिपोर्ट ली जाएगी और शासन को भेजी जाएगी.
-सी.इन्दुमती,जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details