उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांप्लेक्सों के पार्किंग स्थल की सौदेबाजी, SDM ने संचालकों को जारी किया नोटिस - up update news

सुलतानपुर में कांप्लेक्स संचालकों को एसडीएम ने नोटिस जारी किया है. एसडीएम ने कांप्लेक्स के पार्किंग स्थल को जल्द खाली करने को कहा है. दुकानदारों ने पार्किंग स्थल की जमीन पर दुकानें बनाकर बेच दी हैं.

etv bharat
सुलतानपुर में पार्किंग स्थल की सौदेबाजी

By

Published : Jun 11, 2022, 3:44 PM IST

सुलतानपुर:जनपद में शॉपिंग कांप्लेक्स के पार्किंग स्थलों की धड़ल्ले से सौदेबाजी की जा रही है. इसका खुलासा पार्किंग स्थल पर दुकानें बनाए जाने की सर्वे रिपोर्ट में हुआ है. जिले के सदर एसडीएम सीपी पाठक ने संचालकों को चेतावनी देते हुए जमीन को जल्द ही खाली करने की बात कही है.

जिले में करीब 50 से अधिक शॉपिंग कांप्लेक्स बने हुए हैं. लेकिन इनके लिए पार्किंग की जमीन पर दुकानदरों ने बड़े पैमाने पर सौदेबाजी की है. पार्किंग की जगह संचालकों ने दुकानें बनाकर अच्छी कीमत में बेच दी है. इससे पार्किंग स्थल पर खड़े होने वाले वाहनों का रोड पर जमावड़ा लग रहा है. इसकी वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है.

सुलतानपुर के सदर एसडीएम सीपी पाठक ने दी मामले की जानकारी
यह भी पढ़ें: लखनऊ PUBG हत्याकांड: फौजी, बेटे व मां की CDR से खुलेगा राज, पिता का शक बना जांच का विषय

शहर में संचालकों ने कांप्लेक्स के पार्किंग की जगह दुकानें बनाकर बेच दिया हैं. इसका खुलासा सर्वे रिपोर्ट में हुआ है. इसकी वजह से शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से गुजरना पड़ रहा है. एसडीएम सीपी पाठक ने इस मामले में संचालकों को नोटिस जारी कर पार्किंग स्थल को खाली करने को कहा है. साथ ही एसडीएम ने चेतावनी देते हुए एक सप्ताह के अंदर जमीन खाली करने की बात कही है और अगर संचालकों ने ऐसा नहीं किया तो दुकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details