सुलतानपुर: कोविड-19 को देखते हुए जारी सख्त लॉकडाउन के बाद अब ढील दी जा रही है. कोरोना के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर प्रशासन इसको लेकर एहतियात भी बरत रहा है. सरकारी कार्यालयों में ज्यादा लोगों की एंट्री रोकने के लिए फरियादी स्लॉट बनाने की कवायद शुरू की गई है. कार्यालयों में तीन स्लॉट बनाए गए हैं. फरियादियों को गेट पर लगे सैनिटाइजेशन मशीन और थर्मामीटर में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कार्यालय में प्रवेश दिया जाएगा.
अनलॉक वन की शुरुआत होने के साथ विभागीय स्तर पर सुरक्षा के विशेष अलर्ट जारी किए गए हैं. संभागीय परिवहन विभाग समेत अन्य विभागों में उपभोक्ता स्लॉट बनाए गए हैं. इस स्लॉट के जरिए ही सरकारी कार्यालय में आने वाले लोगों को एंट्री दी जाएगी. इसके अलावा आने वाले उपभोक्ताओं की पड़ताल करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक थर्मामीटर के साथ कर्मचारी मुस्तैद हैं.