सुलतानपुर: बड़े परदे और धारावाहिकों में काम करने वाले कलाकार के. के. गोस्वामी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. के. के. गोस्वामी ने ईटीवी से बताया कि मेक इन इंडिया फिल्म लांच करने का उनका अनुभव कैसा रहा. मेक इन इंडिया फिल्म सोशल मुद्दों से जुड़ी हुई है. फिल्म में स्वच्छता अभियान, जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दों को शामिल किया गया है. के. के. गोस्वामी ने ईटीवी भारत के सभी दर्शकों का अभिवादन भी किया.
सुलतानपुर पहुंचे हास्य कलाकार के. के. गोस्वामी, ईटीवी भारत से की बातचीत - के. के. गोस्वामी की ईटीवी भारत से बातचीत
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में हास्य कलाकार के. के. गोस्वामी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी सोशल फिल्म मेक इन इंडिया के बारे में बताया.
के. के. गोस्वामी ने 200 भोजपुरी फिल्मों में काम किया
के. के. गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. साथ ही लगभग 200 भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. इसके साथ ही के. के. गोस्वामी कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके है और अभी भी वह कई सीरियल्स में काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह जैकी श्रॉफ के साथ लावारिस, भूत अंकल और पप्पू पास हो गया फिल्म में काम कर चुके हैं. इसके साथ ही के. के. गोस्वामी अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म गंगा में काम कर चुके हैं.
मेक इन इंडिया...एक सोशल फिल्म
हास्य कलाकार गोस्वामी ने कहा कि मेक इन इंडिया फिल्म के जरिए वह समाज को हकीकत का आईना दिखाना चाहते हैं कि किस तरीके से स्वच्छता अभियान और जनसंख्या नियंत्रण का फायदा समाज को मिलेगा. लोगों को फिल्म में दिखाया गया है कि अभिनेता और अभिनेत्री कैसे लोगों को जागरूक करते हैं. मेक इन इंडिया फिल्म सोशल फिल्म है. समाज में बहुत कुरीतियां है, जिसे दूर करने का प्रयास किया गया है.