सुलतानपुर: जिले के कादीपुर कोतवाली व नगर क्षेत्र स्थित नेशनल इंटर कॉलेज के पुरानी व जर्जर भवन को तोड़ते समय अचानक उसकी छत गिर गई. हादसे में वहां काम कर रहे तीन मजदूर मलबे में दब गए, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि, गम्भीर रूप से घायल दो मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कॉलेज की छत गिरी, एक मजदूर की मौत - accident in sultanpur
यूपी के सुलतानपुर में कॉलेज की छत गिरने से वहां काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.
छत गिरने के बाद वहां मौजूद लोगों ने मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मजदूर राम आधार (55 वर्ष) मृत घोषित कर दिया. राम आधार की मृत्यु की खबर मिलते ही उसके गांव अन्दारायपुर में परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जनपद मुख्यालय भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सूचना मिलने पर कादीपुर कोतवाल कृष्ण कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे. पूरे मामले की जांच पड़ताल पुलिस की तरफ से की जा रही है. क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.