सुलतानपुर:जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में सम्राट अशोक के समय के बेशकीमती धात्विक सिक्के मिले हैं. दरअसल खेत की खुदाई के बाद दो पक्षों के बीच में सिक्के के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया, जिसके चलते मामले की पोल खुल गई. विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिक्कों को जब्त कर पुरातत्व विभाग को सौंप दिया है, जिससे सिक्के की पहचान सुनिश्चित हो सके.
सुलतानपुर में खुदाई के दौरान मिले बौद्ध काल के सिक्के - सुलतानपुर पुरातत्व विभाग
यूपी के सुलतानपुर जिले में खेत की खुदाई के दौरान सम्राट अशोक के समय के 52 सिक्के मिले हैं. इस मामले का खुलासा खुदाई के बाद दो पक्षों के बीच में सिक्के के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के दौरान हुआ. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिक्कों को जब्त कर लिया है और सत्यापन के लिए पुरातत्व विभाग को सौंप दिया है.
विवाद की सूचना लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को दी, जिसके बाद पहुंची कोतवाली देहात थाना पुलिस ने सिक्कों को जब्त कर लिया. अब इन्हें पुरातत्व विभाग से जांच के जरिए सत्यापित कराया जा रहा है और अगली विधिक कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के आधार पर की जाएगी.
क्षेत्राधिकारी लंभुआ लाल चंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि खेत में खुदाई चल रही थी. इसी बीच कोयले का बड़ा टुकड़ा निकला. मजदूरों ने जब उसे उठाकर फेंका तो उसमें से सिक्के बिखरने लगे. सिक्कों को बिखरता देख दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. मामले की जांच पड़ताल के दौरान 52 सिक्के कोतवाली देहात पुलिस की तरफ से जब्त किए गए हैं, जिन्हें सम्राट अशोक के कार्यकाल का बताया जा रहा है. साथ ही इन सिक्कों पर बौद्ध की प्रतिमाएं अंकित हैं.