उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोऑपरेटिव सोसाइटी ने ग्रामीणों से की 4 करोड़ की ठगी, 2 साल से न्याय की गुहार लगा रहे पीड़ित - सुलतानपुर समाचार

यूपी के सुलतानपुर में ग्रामीणों से ठगी करने का मामला सामने आया है. यहां एक मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ने ग्रामीणों से पैसे जमा कराए और अब पैसे देने से मना कर रही है. पीड़ित ग्रामीण अब इसके लिए परेशान हैं और न्याय के लिए पुलिस और प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं.

etv bharat
ग्रामीणों से ठगी करने का मामला

By

Published : Feb 11, 2020, 9:49 AM IST

सुलतानपुर:जिले में 4 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. यहां मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ने ग्रामीणों को फर्जी रजिस्ट्रेशन दिखाकर पैसे जमा कराए. कई उपभोक्ताओं को चेक भी दिए गए, लेकिन अब सोसायटी के पदाधिकारी धनराशि देने से इंकार कर रहे हैं. पीड़ित उपभोक्ताओं ने इसके लिए एसपी ऑफिस में शिकायत की है. ग्रामीणों ने बताया कि 2 साल से न्याय के लिए भटक रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही.

ग्रामीणों से ठगी करने का मामला.


क्या कहना है पीड़ितों का

इस मामले में पीड़ित जुल्फिकार कहते हैं कि क्रेडिट सोसाइटी में हम लोगों ने पैसा जमा किया. 15 महीने बीत चुके हैं एक भी पैसा नहीं मिल रहा है. पुलिस अधीक्षक से मिले हैं उन्होंने इसकी जांच उन्होंने सीओ सिटी को सौंपी है.

वहीं मोहम्मद अहमद का कहना है कि क्रेडिट सोसाइटी में पैसा जमा करने के बाद अब उसे लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्राधिकारी से मिले हैं उन्होंने आश्वासन दिया है. हम लोगों ने फोन किया लेकिन सोसायटी के पदाधिकारियों ने फोन तक नहीं उठाया.

एक और पीड़ित सुरेश कहते हैं कि 15 दिन के अंदर मैच्योरिटी देने का वादा किया गया था. 6 माह तक दौड़ा तब जाकर चेक दिया गया. अब तारीख पर तारीख दी जा रही है हम लोग 50 बार लखनऊ दौड़ चुके हैं,लेकिन न्याय नहीं मिल रहा है. वहीं पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने बताया कि प्रार्थना पत्र संज्ञान में आया है. मामले की जांच कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details