उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सुलतानपुर: CMS ने युवक को मारा था थप्पड़, डीएम ने कहा- जांच के आधार पर होगी कार्रवाई

By

Published : Nov 22, 2019, 4:20 PM IST

यूपी के सुलतानपुर के जिला अस्पताल में सीएमएस ने एक युवक पर दलाल होने का आरोप लगाते हुए ताबड़तोड़ पिटाई की थी. मामले में वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने कहा कि किसी वरिष्ठ अधिकारी की तरफ से किसी को थप्पड़ मारना गलत है.

जानकारी देती डीएम.

सुलतानपुर: मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा इमरजेंसी कक्ष में एक युवक की पिटाई किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. जिलाधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारी द्वारा थप्पड़ मारे जाने को गलत करार दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच रिपोर्ट तलब की गई है. सीएमओ को साक्ष्यों के आधार पर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं.

सीएमएस ने युवक को मारा था थप्पड़.


मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने युवक को मारा थप्पड़

  • जिला पुरुष अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीबी सिंह ने गुरुवार को एक युवक को पीट दिया था.
  • आपातकालीन कक्ष में दलाल होने का आरोप लगाते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कई थप्पड़ जड़े.
  • पूरे मामले में वायरल वीडियो के बाद उच्चाधिकारियों ने प्रकरण को संज्ञान में लिया.
  • हालांकि स्वास्थ्य महकमे में हुए इस तरह के कारनामे के बाद अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति है.

इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: सीएमएस ने खोया आपा, इमरजेंसी वार्ड में दलाल को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जांच रिपोर्ट तलब की गई है. उन तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट करने को कहा गया है. किसी वरिष्ठ अधिकारी की तरफ से किसी को थप्पड़ मारना गलत है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-सी. इंदुमती, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details