उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज समेत 291 करोड़ की परियोजनाओं का सुलतानपुर में सीएम योगी करेंगे शिलान्यास - Foundation stone of projects worth 291 crores laid in Sultanpur

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सुलतानपुर में 291 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. मेडिकल कॉलेज, बीसी सखी, गौशाला समेत 39 परियोजना को इसौली विधानसभा से सीएम योगी हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

By

Published : Oct 23, 2021, 1:09 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 1:37 PM IST

सुलतानपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सुलतानपुर में 291 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. मेडिकल कॉलेज, बीसी सखी, गौशाला समेत 39 परियोजना को इसौली विधानसभा से सीएम योगी हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सुलतानपुर जिले के इसौली विधानसभा पहुंच रहे हैं. दोपहर 1:15 बजे नियत कार्यक्रम में सांसद मेनका गांधी भी शामिल होने आ रही हैं. हलियापुर में सांसद प्रतिनिधि व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सांसद की अगवानी करने पहुंचे हैं. वहीं, दुबेपुर ब्लॉक में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई है. जिसका मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी लोकार्पण करेंगे.

देहली बाजार स्थित हर्ष महिला पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी के साथ बल्दीराय के केवटली ग्राम पंचायत में बृहद गौशाला का शुभारंभ भी सीएम योगी के हाथों होगा.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रभात सिंह को हलियापुर में नजरबंद कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने और काले झंडे दिखाने के अंदेशे पर उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष वैभव मिश्रा को भी घर में नजरबंद कर दिया गया है. वहीं, अन्य सक्रिय नेताओं पर भी पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है.

जिलाधिकारी रमेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा समेत आला अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हुए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पैनी नजर रखने के लिए क्षेत्राधिकारी व इंस्पेक्टरों को लगाया गया है. सांसद मेनका गांधी के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों का भी जमावड़ा लगा हुआ है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस कार्यक्रम को भी देखा जा रहा है.

इसे भी पढे़ं -यूपी बनाएगा आज पौधरोपण में रिकार्ड, सीएम योगी ने सुलतानपुर में लगाया सौ करोड़वां पौधा

Last Updated : Oct 23, 2021, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details