सुलतानपुर: मुस्लिम तुष्टीकरण को मुद्दा बनाते हुए सुलतानपुर में योगी आदित्यनाथ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि जिसके लिए कब्रिस्तान बनाया है, उसी से जाकर वोट मांगना चाहिए. साथ ही तकनीकी शिक्षा के छात्रों को लैपटॉप, हर घर के एक युवक को रोजगार, हर बेटी को स्कूटी देने की सीएम ने घोषणा की. सपा अध्यक्ष अखिलेश का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि जो दोपहर में उठते हैं, वह विकास की क्या इबारत लिखेंगे. उन्होंने सैफई में महोत्सव मनाया और हम दीपोत्सव और रंग उत्सव मना रहे हैं.
सुलतानपुर विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार ओमप्रकाश बजरंगी के पक्ष में प्रचार करने के लिए सीएम योगी दोपहर में हेलीकॉप्टर से पहुंचे. वहीं, प्रतिद्वंदी उम्मीदवार के रूप में बसपा से यश भद्र सिंह मोनू, कांग्रेस से बीएम यादव और समाजवादी पार्टी से ताहिर खान मैदान में हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसे भी पढ़ें - UP Assembly Elections 2022: सभी दलों के दिग्गजों ने डाले वोट, किसी ने किया जीत का दावा तो किसी ने कसा तंज
उन्होंने कहा कि 10 मार्च को सरकार बनने के बाद सभी माताओं और बहनों को रोडवेज बस में मुफ्त यात्रा और होली व दीपावली पर एक-एक भरा सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बेटियों को स्कूटी , फार्मेसी और तकनीकी शिक्षा के छात्रों को लैपटॉप के अलावा हर घर के एक बच्चे को सरकारी नौकरी स्वरोजगार समेत अन्य कोई न कोई रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे.
आगे उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने के दौरान आने वाले खर्च को सरकार वहन करेगी. नलकूप किसानों को बिजली का बिल नहीं देना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सैफई महोत्सव में लोगों को यह पता ही नहीं चलता था कि क्या हो रहा है. लेकिन हमने दीपोत्सव और रंगोत्सव मनाया है. सपा ने शिकायत की है इसलिए दो करोड़ नौजवानों को टेबलेट दिया जाएगा. वहीं, सीएम योगी ने प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को महापुरुष करार दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप