सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश में 15 जिले नई वायरोलॉजी पैथोलॉजी खोलने के लिए स्वीकृत हुए हैं. इनमें सुलतानपुर जिले को भी शामिल किया गया है. कोविड-19 से संबंधित RT-PCR की जांच अब जिले में ही की जा सकेगी. नमूना लखनऊ या किसी अन्य शहर भेजने की जरूरत नहीं होगी. जिसके चलते 24 घंटों के बजाय 4 घंटे में जांच रिपोर्ट मरीजों को मिल सकेगी.
सुलतानपुर जिला उत्तर प्रदेश के उन 59 जिलों में शामिल हो गया है, जहां पर कोविड-19 की RT-PCR जांच हो सकेगी. जिले में वायरोलॉजी पैथोलॉजी स्थापित कर दी गई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के हरी झंडी दिखाने के साथ सुलतानपुर में इसका शुभारंभ भी कर दिया गया है. वहीं लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से भेजे गए 10 नमूनों की जांच कर इसकी शुरुआत कर दी गई है.
गौरतलब है कि अब तक RT-PCR जांच के लिए बलगम का नमूना लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय भेजा जाता था. इसके अलावा बलरामपुर चिकित्सा संस्थान में भी इसकी जांच की जाती थी. इन अस्पतालों में आरटी-पीसीआर के भारी दबाव के चलते सुलतानपुर समेत 15 जिलों में इसकी शुरुआत करने का फैसला लिया गया. जिसके बाद जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर भवन में स्थापना की गई और रविवार से इसका शुभारंभ हो गया.