सुलतानपुरःसिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट को कादीपुर स्थानांतरित करने को लेकर अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को जिला सत्र न्यायालय के मुख्य गेट पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया. बार एसोसिएशन सुलतानपुर के पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों अधिवक्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की. इसके बाद सभी अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए.
बता दें कि कादीपुर में सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट स्थानांतरित करने के निर्णय को लेकर अभी तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहकर एवं सम्बंधितों को पत्र भेजकर विरोध जाहिर कर रहे थे. लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर शुक्रवार को सुलतानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद शुक्ला एवं महासचिव समरजीत सिंह ने एक बैठक की. इस बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने जिला न्यायालय के प्रवेश द्वार को सुबह 10 बजे गेट को बंद कर दिया. इसके बाद जिला न्यायालय गेट से जिलाधिकारी कार्यालय तक शांतिपूर्ण ढंग से अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाला. यहां कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम जगजीत कौर की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी को सीएम योगी को संबोधित एक ज्ञापन पत्र सौंपा.