उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: तालाब में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत, गांव में कोहराम - सुलतानपुर में तालाब में डूबा बच्चा

यूपी के सुलतानपुर में सोमवार को एक बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. 13 वर्षीय गोलू अपने दोस्तों के साथ गांव में स्थित तालाब में नहाने गया था. इसी दौरान यह घटना हो गई.

तालाब में डूबने से बच्चे की मौत.

By

Published : Aug 6, 2019, 10:43 AM IST

सुलतानपुर:मामला लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के बेदूपारा गांव का है. जहां पर अवनीश उर्फ गोलू पुत्र कमलेश की सोमवार को तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. अवनीश अपने दोस्तों के साथ गांव में स्थित तालाब में नहाने के लिए गया था. नहाते समय अधिक गहराई में जाने की वजह से अवनीश डूबने लगा. जब तक उसके साथ गए दोस्त घर आकर सूचना देते तब तक वह डूब चुका था. परिजनों को सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में घर वाले तालाब पर पहुंचे. तब तक अवनीश की मृत्यु हो चुकी थी.

तालाब में डूबने से बच्चे की मौत.

जानें पूरा मामला

  • लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के बेदूपारा गांव में 13 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई.
  • अवनीश बच्चों के साथ तालाब में नहाने गया था.
  • घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
  • अवनीश के पिता कमलेश मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते हैं.
  • अवनीश गांव के पास स्थित एक विद्यालय में कक्षा छह का छात्र था.
  • इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

अवनीश गांव के बच्चों के साथ तालाब में नहाने गया था. इसी बीच गहराई में जाने की वजह से वह डूबने लगा. जब तक परिजनों को सूचना मिली वह डूब चुका था.
-रामदौर मौर्य, ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details