सुलतानपुरःसीएम योगी आदित्यनाथ ने एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तंज कसे हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें इस लायक नहीं बनाया है कि वो किसी परियोजना का लोकार्पण कर सकें. दरअसल, अखिलेश यादव ने कहा था कि वो और उनके कार्यकर्ता साइकिल चलाकर पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने उनपर जमकर हमला बोला है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुलतानपुर के कूरेभार ब्लॉक के तहत अरवल कीरी करवत गांव स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल और स्टेज का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने डीएम रवीश गुप्ता को जरूरी निर्देश दिए. इस बीच सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवेश हाल समेत बैठक दीर्घा का भी जायजा लिया. इस दौरान एयरस्ट्रिप का मुआयना कर उन्होंने एयर शो के बारे में वायुसेना के अधिकारियों से भी बातचीत की.
पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में चल रही तैयारियों पर बैठक का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार दोपहर 1 बजे के बाद पीएम मोदी वायुसेना के विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की एयरस्ट्रिप पर उतरेंगे.
सीएम योगी ने कहा कि गाजीपुर से लखनऊ और लखनऊ से वाराणसी की दूरी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे समय के लिहाज से आधी हो जाएगी. ये बिहार और बक्सर क्षेत्र को भी लखनऊ और दिल्ली से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी.