सुलतानपुर :मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के चेयरमैन एम देवराज ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद समेत सभी उच्च अधिकारियों, इंजीनियरों और प्रमुख कर्मचारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने टेबल बिलिंग (घर बैठकर बिल बनाना) पर नाराजगी जताई. ऐसा पाए जाने पर मीटर रीडरों पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए. कहा कि ऐसा होने पर लोग साक्ष्य के साथ शिकायत करें, हम मुकदमा दर्ज कराएंगे.
उपभोक्ताओं को न करें परेशान :मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के चेयरमैन एम देवराज गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने जिलाधिकारी जसजीत कौर से जनता दर्शन के दौरान मुलाकात की. बिजली व्यवस्था के बारे में जिलाधिकारी से गुफ्तगू की. इसके बाद कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद समेत सभी उच्च अधिकारियों, इंजीनियरों और प्रमुख कर्मचारियों के साथ बैठक में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. विजिलेंस को मुकदमा दर्ज कराने और तात्कालिक कार्रवाई करने की हिदायत दी. अधिकारियों को यह भी चेतावनी दी कि सही उपभोक्ताओं को कई परेशान न किया जाए. फर्जी बिलिंग के मामले में कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.