उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चेयरमैन एम देवराज बोले- टेबल बिलिंग पर मीटर रीडर पर दर्ज होगा मुकदमा, भ्रष्टाचार पर होगी कार्रवाई - चेयरमैन एम देवराज

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के चेयरमैन एम देवराज ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की. इसमें अधिकारियों को कई निर्देश दिए. मीटर रीडिंग में गड़बड़ी पर कार्रवाई करने की बात कही.

सुलतानपुर में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के चेयरमैन एम देवराज ने ली बैठक.
सुलतानपुर में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के चेयरमैन एम देवराज ने ली बैठक.

By

Published : Jul 20, 2023, 9:48 PM IST

सुलतानपुर में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के चेयरमैन एम देवराज ने ली बैठक.

सुलतानपुर :मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के चेयरमैन एम देवराज ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद समेत सभी उच्च अधिकारियों, इंजीनियरों और प्रमुख कर्मचारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने टेबल बिलिंग (घर बैठकर बिल बनाना) पर नाराजगी जताई. ऐसा पाए जाने पर मीटर रीडरों पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए. कहा कि ऐसा होने पर लोग साक्ष्य के साथ शिकायत करें, हम मुकदमा दर्ज कराएंगे.

उपभोक्ताओं को न करें परेशान :मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के चेयरमैन एम देवराज गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने जिलाधिकारी जसजीत कौर से जनता दर्शन के दौरान मुलाकात की. बिजली व्यवस्था के बारे में जिलाधिकारी से गुफ्तगू की. इसके बाद कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद समेत सभी उच्च अधिकारियों, इंजीनियरों और प्रमुख कर्मचारियों के साथ बैठक में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. विजिलेंस को मुकदमा दर्ज कराने और तात्कालिक कार्रवाई करने की हिदायत दी. अधिकारियों को यह भी चेतावनी दी कि सही उपभोक्ताओं को कई परेशान न किया जाए. फर्जी बिलिंग के मामले में कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

यह भी पढ़ें :अफसरों के फ्लीट से हटने पर भड़की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सीडीओ और एसडीएम को बुलाया

राजस्व बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास :चेयरमैन ने कहा कि टेबल बिलिंग गंभीर प्रकरण है, जहां भी इस तरह की घटनाएं पाई जाएं , वहां के सम्मानित नागरिक शिकायत करें. यदि साक्ष्य देंगे तो कार्रवाई में हमें मदद मिलेगी. टेबल बिलिंग एकदम वर्जित है. सभी मीटर रीडर को घर-घर जाकर रीडिंग लेने के निर्देश दिए गए हैं. इस समय बारिश का अच्छा मौसम है, काम तेजी से बढ़ाया जा सकता है. संसाधनों का सहयोग प्रदान करने की हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उपभोक्ताओं को सही बिल समय पर यदि मिल जाए तो उन्हें भुगतान में मदद मिलती है. राजस्व बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. बिजली उपभोक्ताओं से निवेदन है कि वे समय से बिल का भुगतान करें, जिससे हम और अच्छी सेवा प्रदान कर सकें. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर योगी सरकार में जीरो टॉलरेंस के तहत काम हो रहा है, जहां भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलेंगी वहां सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें :सीएम योगी के संवाद कार्यक्रम में बच्चों से ढुलाई गई कुर्सियां, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details