सुलतानपुर:नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के बाद इन दिनों सभी जिलों में शपथ ग्रहण समारोह का अयोजन हो रहा है. लेकिन, सुलतानपुर में अनोखा शपथ ग्रहण समारोह देखने को मिला. इस समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मंत्रोच्चारण के साथ सभी पार्षदों और चेयरमैन को शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण से पहले समारोह में पहुंचे सभी मेहमानों को पीले रंग के पगड़ी बांधी गई. सांस्कृतिक कार्यक्रम और मंत्रोच्चारण ने शपथ ग्रहण समारोह में चार चांद लगा दिए. कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. क्षेत्रवासियों के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष की तरफ से विशाल सहभोज का आयोजन भी किया गया था.
लंभुआ में नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश कुमार उर्फ अंगद सिंह समेत 15 सभासदों को एसडीएम वंदना पांडे ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. कोतवाली के निकट मेला वाली बाग में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के चित्र पर काशी के आचार्यों द्वारा माल्यार्पण एवं मंत्रोच्चार कर की गई. शपथ लेने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश कुमार अंगद सिंह ने अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के पूर्व नगर पंचायत वासियों से जो वादा किया था, उसको शत-प्रतिशत पूरा करूंगा. एक स्वच्छ एवं आदर्श नगर पंचायत बनाऊंगा. किसी भी जन समस्या के लिए हमेशा आपके बीच उपलब्ध रहूंगा. वहीं, चेयरमैन अंगद सिंह ने मेनका गांधी को अपना राजनीतिक गुरु बताया. उन्होंने कहा कि उनकी पाठशाला अटेंड करने का अनुभव मिला, यह मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. यूपी नहीं पूरे भारत में वह ऐसी सांसद हैं जो सर्वाधिक समय अपने क्षेत्रवासियों को देती हैं. उन्होंने कहा कि एक आव्हान पर युवा हमारे साथ खड़े हुए, "मैं ऐसा चमत्कार करूंगा कि उनके मां-बाप के सपनों को पंख लगेंगे".