उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: बीएसए कार्यालय पर सीडीओ ने मारा छापा, कार्यालय किया सील - यूपी समाचार

जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह के खिलाफ जिला प्रशासन और भी सख्त हो गया है. बुधवार को प्रभारी डीएम और मुख्य विकास अधिकारी के संयुक्त निर्देश पर बीएसए कार्यालय को सील कर दिया गया.

बीएसए कार्यालय पर सीडीओ ने मारा छापा.

By

Published : Jun 26, 2019, 4:43 PM IST

सुलतानपुर: जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को दूसरे दिन प्रभारी डीएम और सहायक शिक्षा निदेशक के संयुक्त निर्देश पर डीसी बालिका और बीएसए कार्यालय को सील कर दिया गया. बीएसए की तरफ से चाबी लेकर फरार होने के बाद कार्रवाई की गई.

बीएसए कार्यालय पर सीडीओ ने मारा छापा.

क्या है मामला:

  • जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रहे कौस्तुभ कुमार सिंह के खिलाफ प्रशासनिक अमला सख्त हो गया है.
  • बताया जा रहा है कि सांसद मेनका गांधी के इशारे पर प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है.
  • मंगलवार को अभिलेखों की जांच की गई और पत्रावलियों को अपने कब्जे में लिया गया.
  • प्रभारी डीएम और मुख्य विकास अधिकारी की मौजूदगी में बीएसए कार्यालय सील करने की कार्रवाई की गई.
  • इस दौरान राजस्व कर्मचारियों ने अलमारियों पर सील पोस्टर चस्पा किए और पत्रों को प्रशासन निगरानी में सुरक्षित कर दिया गया.
  • बालिका और मान्यता पटल सील होने से गोलमाल होने की बात कही जा रही है.

सहायक शिक्षा निदेशक रविंद्र कुमार ने बताया कि उनके न रहने की वजह से कार्यालय सील कराया गया है. उनके आने पर पत्रावली को निकाल कर जांच कराई जाएगी. शासन स्तर से जांच अधिकारी की पड़ताल में अनियमिता की पुष्टि हुई है. जिस पर यह कार्रवाई की जा रही है.

मेरे नहीं आने पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. ऑफिस सील कर दिया गया है. मंगलवार हुई कार्रवाई के अगले क्रम में यह कार्रवाई की गई है.
-मधुसूदन नागराज, मुख्य विकास अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details