उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: पशु टीकाकरण अभियान को हरी झंडी, जियो टैगिंग से निखरेंगी नस्लें

यूपी के सुलतानपुर में नि:शुल्क पशु टीकाकरण की शुरुआत डीएम की उपस्थिति में कर दी गई है. इसके तहत 14 ब्लॉक में 78,000 पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा. इसका उद्देश्य बरसात के मौसम के साथ फैलने वाली बीमारियों से पशुओं को बचाना है.

Sultanpur news
Sultanpur news

By

Published : Oct 1, 2020, 5:26 PM IST

सुलतानपुर: पशुओं को नि:शुल्क टीकाकरण करने के लिए जिला मुख्यालय से अभियान की शुरुआत की गई. कार्यक्रम को जिलाधिकारी रवीश कुमार ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाई. 14 वाहनों को इसके प्रचार-प्रसार करने के लिए रवाना किया गया. पशुओं को उन्नतशील बनाने के लिए जियो टैगिंग करने का निर्देश डीएम ने सभी पदाधिकारियों को दिया है.

78,000 पशुओं का होगा टीकाकरण

पशु चिकित्सा विभाग की तरफ से राष्ट्रीय पशु नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ एक अक्टूबर से किया गया है. यह सभी ब्लॉक मुख्यालयों के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में संचालित किया जाएगा और खुरपका-मुंहपका रोग से पशुओं को निजात दिलाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी पशुपालन डॉ रमाशंकर सिंह ने कहा कि 14 ब्लॉक में 78,000 पशुओं का टीकाकरण किया जाना है. इसके लिए विभिन्न स्तर पर टीमें लगाई गई हैं. टीकाकरण अभियान नि:शुल्क चलेगा. जागरूकता के लिए चिकित्सा विभाग के वाहनों को ब्लॉक में बैनर-पोस्टर के साथ भ्रमण करने के निर्देश दिए गए हैं.

पशुओं को संक्रमण और बीमारियों से बचाने में मिलेगी मदद

जिलाधिकारी रवीश कुमार का कहना है कि खुरपका-मुंहपका रोग से पशुओं को बचाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है. इसी क्रम में कलेक्ट्रेट से जागरूकता अभियान और टीकाकरण अभियान की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की गई. इसके अलावा पशुओं की जियो टैगिंग भी कराई जाएगी. बारिश में संक्रमण होने के अंदेशे पर इसे नहीं कराया गया था. इससे उन्हें उन्नतशील और बेहतर वैरायटी में तब्दील करने में सहूलियत मिले और उनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके. इस अभियान के तहत पशुओं का सर्वेक्षण कर उन्हें बीमारी से संबंधित टीका लगाया जाएगा. इस संबंध में हमने मीटिंग कर दिशा-निर्देश भी दिए हैं. इस माध्यम से हम पशुओं को संक्रमण और बीमारियों से बचाने में कामयाब होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details