उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीवार गिराने के आरोप में पूर्व MLA चंद्रभद्र सिंह और उनके भाई के खिलाफ मामला दर्ज

समाजवादी पार्टी के पूर्व बाहुबली विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत सदस्य यश भद्र सिंह मोनू के खिलाफ कूरेभार थाने में बलवा समेत दूसरे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

दीवार गिराने के आरोप में पूर्व MLA चंद्रभद्र सिंह और उनके भाई के खिलाफ मामला दर्ज
दीवार गिराने के आरोप में पूर्व MLA चंद्रभद्र सिंह और उनके भाई के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Feb 26, 2021, 7:53 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 8:18 PM IST

सुलतानपुरः समाजवादी पार्टी के पूर्व बाहुबली विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत सदस्य यश भद्र सिंह मोनू के खिलाफ कूरेभार थाने में बलवा समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उनपर गांव के युवक की दीवार गिराने और जेसीबी से दरवाजा तोड़ने का आरोप लगाया गया है. 7 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद 10 से अधिक पुलिस गाड़ियों ने गांव में रूट मार्च निकाला.

दीवार गिराने के आरोप में पूर्व MLA चंद्रभद्र सिंह और उनके भाई के खिलाफ मामला दर्ज

दीवार गिराने के विवाद में पूर्व MLA पर मुकदमा

मामला धनपतगंज थाना क्षेत्र के मायंग गांव से जुड़ा हुआ है. जहां पर बाहुबली बंधुओं ने दीवार गिराने को लेकर चढ़ाई की. जेसीबी की मदद से बनारसी लाल की दीवार ढहा दी गई. उनके दरवाजे में तोड़फोड़ की गई. उनके समर्थकों पर उत्पात मचाये जाने का भी आरोप लगा है. पूरे मामले में तहरीर कूरेभार थाने में दी गई है. जहां पर बलवा समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

कानून हाथ में लिया तो होगी सख्त कार्रवाई : एसपी

मायंग गांव के बनारसीलाल कसौंधन ने जानकारी दी कि उनकी दीवार और दरवाजे को क्षतिग्रस्त किया गया है. जिसमें पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू और उनके पूर्व ब्लाक प्रमुख यश भद्र सिंह मोनू शामिल रहे. जेसीबी की मदद से ये काम किया गया है. जेसीबी चालक वाहन लेकर फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. अभियुक्तों की भी तलाश की जा रही है. कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त और दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.

Last Updated : Feb 26, 2021, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details