उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Sultanpur News: युवक की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज - सुलतानपुर में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

सुलतानपुर में परिवार वालों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इसके बाद परिजनों की तहरीर पर इंस्पेक्टर, दारोगा और दो सिपाहियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया.

सुलतानपुर
सुलतानपुर

By

Published : Jan 17, 2023, 9:24 AM IST

Updated : Jan 17, 2023, 11:10 AM IST

सुलतानपुर: कादीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर, दारोगा और दो सिपाहियों पर युवक की गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. सोमवार देर रात चार घंटे तक कोतवाली क्षेत्र के पटेल चौक पर परिवार वालों ने शव रखकर प्रदर्शन किया. अंत में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की बात पर परिजन धरने से उठे. इस बीच कई थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई थी. सिपाहियों के पीछा करने के दौरान ट्रॉली पलटने से आजमगढ़ के चालक की मौत के बाद सोमवार की रात बवाल खड़ा हुआ था.

आजमगढ़ के मेहनगर थाना अंतर्गत गोपालपुर निवासी अंकुश सिंह (20) पुत्र देवेंद्र सिंह कादीपुर कोतवाली के अटरा राईबीगो में अपने जीजा हरिशंकर सिंह के घर पर रहता था. सोमवार रात वह ट्रैक्टर ट्रॉली पर लकड़ी लादकर ले जा रहा था. आरोप है कि दारोगा अखिलेश सिंह, सिपाही जितेंद्र, दानिश व सुरेंद्र ने एक ट्रैक्टर एजेंसी के पास उसे दौड़ाकर पकड़ लिया था. ये लोग युवक को ट्रैक्टर कोतवाली ले जाने का दवाब बनाने लगे थे.

युवक ने जाने से इनकार किया तो उसे साइड में ले जाकर दस हजार की मांग की. युवक ने पैसे देने से मना किया तो पुलिसकर्मियों ने कहा कि ट्रैक्टर कोतवाली ले चलना पड़ेगा. इसके बाद ट्रैक्टर सिपाही दानिश ने चलाना शुरू किया और युवक अंकुश व लेवरों को बोनट पर बैठा दिया. आरोप है कि आगे गड्ढे वाली रोड पर सिपाही ने अंकुश को धक्का दिया. इससे वह बोनट से नीचे गिर गया और उसकी दबकर मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और अंकुश को सीएचसी ले गए. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

परिवार वाले शव को कोतवाली क्षेत्र के पटेल चौक पर लेकर पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर सीओ कादीपुर शिवम मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिवार वालों को समझाया. लेकिन, परिवार वाले आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने की बात पर अड़ गए. इसके बाद करौंदीकला, चांदा, लंभुआ, मोतिगरपुर, दोस्तपुर, अखंडनगर, जयसिंहपुर थाने की फोर्स बुलाई गई. रात एक बजे के बाद अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव खुद मौके पर पहुंचे.

उन्होंने परिवार वालों को सुना और अंत में उन्हें आश्वस्त किया कि दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने मुकदमा कायम करने के लिए तहरीर मांगी. परिवार वालों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर दी. इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह, दारोगा अखिलेश क्षमा सिंह और दो सिपाहियों दानिश व जितेंद्र पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें:Aligarh Stone Pelting Incident: अलीगढ़ में चिकन खरीदने को लेकर दो पक्षों में मारपीट और पथराव, कई घायल



Last Updated : Jan 17, 2023, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details