सुलतानपुर: कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर महंगाई का मजाक उड़ाते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक पोस्टर कांग्रेस पार्टी की तरफ से लगाया गया है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम से संबंधित पोस्टर और वीडियो वायरल होते ही यह चर्चा का विषय बन गया. सिटी मजिस्ट्रेट कहकशां अंजुम ने बताया कि इसका संज्ञान लेते हुए शनिवार को पोस्टर लगवाने वाले यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष वरुण मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
जिलाधिकारी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर लगी होर्डिंग मोदी सरकार की महंगाई पर कटाक्ष कर रही है. इस होर्डिंग को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगवाया है. इसमें अमेठी की सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की उस फोटो को दरसाया गया है, जब 2014 में केंद्र में यूपीए की सरकार थी और रसोई गैस का दाम 410 रुपये था. उस समय स्मृति ईरानी महंगाई व रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र की यूपीए सरकार को कटघरे में खड़ा करके धरने पर बैठी थीं.