सुलतानपुर:जिले के नगर कोतवाली के शाहगंज चौकी में शुक्रवार को शिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं को जमकर भांग बांटी गई. श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्होंने इसे भगवान शिव के प्रसाद के रूप में स्वीकार किया.
जिले के नगर कोतवाली के शाहगंज चौकी में शुक्रवार को महाशिवरात्री के अवसर पर श्रद्धालुओं को ठंडाई बांटी गई. इस ठंडाई में भांग मिली हुई है. शिवरात्रि में भांग को प्रसाद तो माना जाता है, लेकिन पुलिस चौकी के अंदर ये ठंडाई बांटी जा रही है. इस पर प्रश्न उठता है कि जो पुलिस भांग के अवैध कारोबार पर कार्रवाई करती है, तस्करी का मुकदमा दर्ज करती है, वह कैसे चौकी के अंदर इस तरह भांग बांट सकती है.