उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: खाकी के संरक्षण में पुलिस स्टेशन में चल रही भांग पार्टी, देखें वीडियो - नगर कोतवाली के शाहगंज चौकी

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में नगर कोतवाली के शाहगंज चौकी में शुक्रवार को महाशिवरात्री के अवसर पर श्रद्धालुओं को जमकर भांग बांटी गई. इस दौरान पुलिसकर्मी भी जमकर भांग से बनी ठंडाई पीते नजर आए.

etv bharat
महाशिवरात्री के अवसर पर बांटी गई ठंडाई.

By

Published : Feb 21, 2020, 8:49 PM IST

सुलतानपुर:जिले के नगर कोतवाली के शाहगंज चौकी में शुक्रवार को शिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं को जमकर भांग बांटी गई. श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्होंने इसे भगवान शिव के प्रसाद के रूप में स्वीकार किया.

नगर कोतवाली के शाहगंज चौकी में बांटी गई ठंडाई.

जिले के नगर कोतवाली के शाहगंज चौकी में शुक्रवार को महाशिवरात्री के अवसर पर श्रद्धालुओं को ठंडाई बांटी गई. इस ठंडाई में भांग मिली हुई है. शिवरात्रि में भांग को प्रसाद तो माना जाता है, लेकिन पुलिस चौकी के अंदर ये ठंडाई बांटी जा रही है. इस पर प्रश्न उठता है कि जो पुलिस भांग के अवैध कारोबार पर कार्रवाई करती है, तस्करी का मुकदमा दर्ज करती है, वह कैसे चौकी के अंदर इस तरह भांग बांट सकती है.

वहीं श्रद्धालुओं का कहना है कि शिवरात्रि के अवसर पर यहां कार्यक्रम होता है. सुबह से ही हम लोग यहां जुटे हुए हैं. इसे मिश्रांबुल कहा जाता है, जिसमें भांग मिली हुई है. यह भगवान भोलेनाथ का प्रसाद है.

ये भी पढ़ें-सुलतानपुर का कल्पवृक्ष : पूरी होती है हर मनोकामना, उमड़ता है श्रद्धालुओं का सैलाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details