उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में कैंसर विशेषज्ञ बालमुकुंद बोले- धूम्रपान और शराब के सेवन से बढ़ता है शरीर में कैंसर सेल - Cancer specialist Professor Balmukund Mishra

सुलतानपुर में अमेरिका के टैक्सास से आए कैंसर विशेषज्ञ प्रोफेसर बालमुकुंद मिश्रा ने कहा कि हर इंसान के शरीर में कैंसर सेल मौजूद होते हैं. धूम्रपान और शराब का सेवन कैंसर को शरीर में जाने के लिए धक्का देने का काम करता है.

ETV BHARAT
प्रोफेसर बालमुकुंद मिश्रा

By

Published : Sep 28, 2022, 9:36 PM IST

सुलतानपुर:जनपद के पंडित राम देव त्रिपाठी सभागार में अमेरिका के टैक्सास से आए कैंसर विशेषज्ञ ने रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान वह बतौर मुख्य अतिथि अमेरिका से आमंत्रित किए गए थे. अमेरिका के टैक्सास से आए एंडर कैंसर सेंटर इंस्टिट्यूट के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर बालमुकुंद मिश्रा ने कहा कि हमारी जीवन शैली भी कैंसर को बढ़ाने में मददगार साबित होती है. हर इंसान के शरीर में कैंसर सेल मौजूद होते हैं. धूम्रपान और शराब का सेवन कैंसर को शरीर में जाने के लिए धक्का देने का काम करता है.

जानकारी देते हुए कैंसर विशेषज्ञ प्रोफेसर बालमुकुंद मिश्रा

प्रोफेसर बालमुकुंद मिश्रा ने कहा कि सबसे पहले मैं रेड क्रॉस सोसाइटी को ऐसा कार्यक्रम आयोजित करने के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता हूं. सबसे प्रथम बात यह है कि हम कैंसर से कैसे बचें. बचना सबसे ज्यादा जरूरी है. पान सुपारी, शराब और धूम्रपान से हमें बचना होगा, क्योंकि यह चीजें कैंसर के उत्प्रेरक हैं. सभी लोगों के शरीर में कैंसर सेल मौजूद होते हैं. बस उन्हें इन्हीं अवांछित तत्वों के जरिए एक धक्के की जरूरत होती है. इसलिए मैं सुल्तानपुर के नागरिकों से आह्वान करना चाहूंगा कि कैंसर से बचें.

बता दें कि, इस दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से वरिष्ठ चिकित्सक रवि त्रिपाठी, राजू श्रीवास्तव समेत फिजिशियन सर्जन और रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. समाजसेवी सरदार बलदेव सिंह को स्मृति चिन्ह देकर आगे बढ़ने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से प्रेरित किया गया. लगभग आधे घंटे तक प्रोफेसर बालमुकुंद ने लोगों को कैंसर से बचने और उसके प्रभाव के बारे में जानकारी दी. उनके कार्यक्रम स्थल पर आते ही मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक और पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने उनका स्वागत किया.

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन तलाश, एक साल बाद प्रिया बनकर मिली सकीना, बसा ली नई गृहस्थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details