उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने सपा मुखिया पर कसा तंज, कहा- मुंगेरीलाल के सपने देखना खराब बात नहीं

सुलतानपुर में भाजपा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन कराया. इसमें कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस समय देश की जनता चाहती है कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने.

सुलतानपुर
सुलतानपुर

By

Published : Jun 17, 2023, 10:55 PM IST

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने संबोधित किया.

सुलतानपुर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना सुलतानपुर पहुंचे. उन्होंने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के साथ लोगों को संबोधित किया. उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों का गुणगान किया. इसके अलावा सांसद मेनका गांधी ने भी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति के लोगों का समूह बनाकर एनडीए से मुकाबला करने के सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर कैबिनेट मंत्री ने पलटवार किया. कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना कोई बुरी बात नहीं है.

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस समय देश की जनता चाहती है कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने. यूपी में 80 की 80 सीटें जीतेंगे. मेडिकल कॉलेज छात्राओं का सेमेस्टर चलने का क्रम 1 साल विलंब होने पर मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी ने जैसे ही देखा कि बिजली का मुद्दा शुरू हुआ है तो उन्होंने फौरन ऊर्जा मंत्री और बोर्ड के अधिकारी के साथ बातचीत कर उचित निर्देश दे दिए.

इस दौरान सांसद मेनका गांधी ने कहा कि बिजली के ट्रांसफार्मर बड़े पैमाने पर बदले गए हैं, उन तारों को हटाया गया है, जिससे लोगों को अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा था. जिले में सौंदर्यीकरण योजना के साथ कई विकास कार्य किए गए हैं. सड़कों के निर्माण के साथ लोगों के आवागमन को बेहतर करने का प्रयास हमारे कार्यकाल में किया गया है. हमने हर वर्ग और संप्रदाय के लोगों को जोड़ते हुए विकास कार्य करवाए हैं.

इस दौरान विधायक राजेश उपाध्याय राजेश गौतम, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार, जिलाध्यक्ष आरए वर्मा, चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, भाजपा नेता रेखा निषाद, पूजा कसौंधन, चिरंजीवी मिश्रा, उर्फ मोंटी मिश्रा समेत बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें :सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी से मदद मांगने पहुंचे शिक्षक को पुलिस ने लाकअप में ठूंसा, जानिए क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details