सुलतानपुर: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार को सुलतानपुर पहुंची. इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में यहां के लोगों ने मुझे दीदी के रिश्ते से बांधा था. इस दौरान उन्होंने गोबर से लक्ष्य बनाए जाने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया. बृहद गोशाला का अनावरण करते हुए योगी के अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया.
केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का जिले के हलियापुर ग्राम पंचायत में भव्य स्वागत किया गया. महिलाओं ने बड़े पैमाने पर उन्हें भेंट प्रदान की. इस दौरान 5.5 लाख का चेक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया गया. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने उनकी अगवानी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची सुलतानपुर. स्मृति बोली प्रदेश में छाया रहा पिपरी
यहां के लोगों ने जब मुझे दीदी कहकर पुकारा, तब मैं अमेठी आई थी एक अधूरे संकल्प को साकार करने के लिए. सभी जानते हैं कि पिपरी का वह गांव हमेशा सुर्खियों में रहा प्रदेश में छाया रहा. समाचारों की सुर्खियां बना रहा.
नागरिकों से स्मृति ईरानी ने लिया फीडबैक
यहां के लोगों में इतना हुनर रहा इतनी प्रतिभा रही कि उन्होंने अपने काम को हमारे सामने रखा और बेहतरीन स्थिति और उत्कृष्ट क्षमता का प्रदर्शन किया. लोग चाहते हैं कि प्रशासन यहां कैंप लगाए. 7 जनवरी को कैंप यहां लगाया जाएगा. जहां सभी योजनाओं के लाभार्थियों का काम किया जाएगा. यह डॉक्टर भी मौजूद होंगे, जो इलाज करेंगे. लोगों की राशन कार्ड समेत हर समस्या का समाधान किया जाएगा.
प्रधान रिचा सिंह का मंत्री स्मृति ईरानी ने मंच से स्वागत करते हुए हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि बहुत शानदार कार्यक्रम आयोजित किया है. इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार देने के लिए आपका योगदान उत्कृष्ट है. मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने भी सफल आयोजन के लिए हौसला अफजाई की.