सुलतानपुरःकैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सोमवार को सुलतानपुर पहुंचे. आगमन के दौरान पहलवानों के मामले को जबरदस्त बयान दिया. उन्होंने कहा कि सांसद बृजभूषण शरण दोषी है या नहीं, इसकी सड़क पर अदालत लगाएंगे या सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा जताएंगे. साथ ही उन्हें केंद्र में भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने पर उसकी उपलब्धियां गिनाईं.
केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सुलतानपुर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सरकार की योजनाओं का गुणगान किया. शहर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में उन्होंने कहा कि सरकार की तमाम योजनाओं से नागरिकों को लाभ मिल रहा है. इसलिए सरकारों ने उत्पीड़न किया था, लेकिन यह सरकार नागरिक हित में काम कर रही है और देश को आर्थिक तरक्की दे रही है.
पिछली सरकारों ने तालाब पाटने का काम किया था. भाजपा सरकार उन्हें खुदवाने का काम कर रही है. जल संरक्षण और मत्स्य पालन के लिए अमृत सरोवर खोदे जा रहे हैं. छोटे से लेकर बड़े तक सभी को लाभ दिया जा रहा है. विश्व में मत्स्य पालन में भारत तीसरे स्थान पर और यूपी में दूसरे स्थान पर है. मत्स्य पालन से ही देश की विकास दर इतनी ऊंचाई पर आई है. यह इसका प्रमाण है. 1 लाभार्थी 15 रोजगार दे रहा है. इस लिहाज से 15 लाभार्थी 15,000 रोजगार मुहैया करा रहे हैं, जो रोजगार से दूर भाग रहे हैं उन्हें प्रेरित करके रोजगार से जोड़ा जा रहा है.