उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहलवनों के आंदोलन पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बोले, सड़क पर अदालत लगाएंगे या कोर्ट पर भरोसा करेंगे - Cabinet Minister Sanjay Nishad in Sultanpur

सुलतानपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद केंद्र सरकार में भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाईं, साथ ही सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर बयान दिया.

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद

By

Published : Jun 5, 2023, 9:40 PM IST

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद

सुलतानपुरःकैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सोमवार को सुलतानपुर पहुंचे. आगमन के दौरान पहलवानों के मामले को जबरदस्त बयान दिया. उन्होंने कहा कि सांसद बृजभूषण शरण दोषी है या नहीं, इसकी सड़क पर अदालत लगाएंगे या सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा जताएंगे. साथ ही उन्हें केंद्र में भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने पर उसकी उपलब्धियां गिनाईं.

केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सुलतानपुर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सरकार की योजनाओं का गुणगान किया. शहर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में उन्होंने कहा कि सरकार की तमाम योजनाओं से नागरिकों को लाभ मिल रहा है. इसलिए सरकारों ने उत्पीड़न किया था, लेकिन यह सरकार नागरिक हित में काम कर रही है और देश को आर्थिक तरक्की दे रही है.

पिछली सरकारों ने तालाब पाटने का काम किया था. भाजपा सरकार उन्हें खुदवाने का काम कर रही है. जल संरक्षण और मत्स्य पालन के लिए अमृत सरोवर खोदे जा रहे हैं. छोटे से लेकर बड़े तक सभी को लाभ दिया जा रहा है. विश्व में मत्स्य पालन में भारत तीसरे स्थान पर और यूपी में दूसरे स्थान पर है. मत्स्य पालन से ही देश की विकास दर इतनी ऊंचाई पर आई है. यह इसका प्रमाण है. 1 लाभार्थी 15 रोजगार दे रहा है. इस लिहाज से 15 लाभार्थी 15,000 रोजगार मुहैया करा रहे हैं, जो रोजगार से दूर भाग रहे हैं उन्हें प्रेरित करके रोजगार से जोड़ा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अब तक अनाज सड़ रहा था. उनकी सरकार में गरीबों में बांटा जा रहा है. पिछली सरकार में किसान भूखा मर रहा था. आज की सरकार उन लोगों को भोजन दे रही है. हाथी, साइकिल और पंजे पर निषाद भाई नहीं जाएंगे. कमल के फूल पर हैं और वहीं रहेंगे. सांसद बृजभूषण शरण सिंह प्रकरण में कहा कि जब मामला सुप्रीम कोर्ट चला जाए तो इस पर सड़क की अदालत नहीं लगती है. सड़क की अदालत चाहते हैं या सुप्रीम कोर्ट की अदालत में न्याय चाहते हैं.

लंपी वायरस पर उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने जो तेजी दिखाई है और काम किया है वह और कहीं देखने को नहीं मिला. राजस्थान में देखिए कितने पशुओं की मौत हुई है. केवट, मल्लाह अनुसूचित जाति के हकदार हैं. इन्हीं विपक्षी दलों ने आरक्षण मांगने पर गोली चलाई थी. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि कांग्रेस के 30 साल सरकार थी, क्यों नहीं कानून बनाया. उन्होंने मुद्दा उठाया है कि जनरल, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति कहां पर निषाद समाज को रखा जाएगा स्पष्ट किया जाए.

पढ़ेंः मुख्तार अंसारी पर उसकी उम्र से ज्यादा दर्ज हैं मुकदमे, माफियागिरी से शुरू हुआ था राजनीतिक सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details