सुलतानपुर: जनपद में दिनदहाड़े बदमाशों ने सीमेंट व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत उघरपुर चौराहे पर हुई घटना से इलाके में सनसनी का माहौल है. चश्मदीद के मुताबिक 3-4 बदमाश व्यापारी को गोली मारकर फरार हो गए. स्थानीयों की मदद से व्यापारी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया.
सीमेंट व्यापारी भूपेंद्र सिंह टिंकू अपने दुकान पर बैठे हुए थे. इसी बीच दुकान पर सीमेंट लेने की बात कहते हुए कुछ लोग दुकान में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें 4 गोलियां व्यापारी को लगने की बात कही जा रही है. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.