उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में चीखते रहे व्यापारी, टूटती रहीं दुकानें - सुलतानपुर-हलिया

यूपी के सुलतानपुर में रोड चौड़ीकरण के नाम पर सुलतानपुर-हलिया मार्ग पर व्यापारियों की दुकानें तोड़ दी गईं. इससे व्यापारियों में काफी आक्रोश है.

etv bharat
सुलतानपुर में व्यापारियों की दुकानें तोड़ी गईं.

By

Published : Jan 26, 2020, 7:48 AM IST

सुलतानपुर: शहर में रोड चौड़ीकरण के नाम पर सुलतानपुर-हलिया मार्ग पर व्यापारियों की दुकानों को तोड़ दिया गया. इससे किसानों में आक्रोश बना हुआ है. व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने इसका विरोध भी किया, लेकिन उनकी किसी अधिकारी ने नहीं सुनीं. व्यापारियों ने मामले से संबंधित पीएम मोदी को एक पत्र भेजा है.

व्यापारियों में जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश.

सुलतानपुर जिला मुख्यालय पर लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग से सुलतानपुर-हलियापुर मार्ग निकला हुआ है. इन दिनों रोड मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. बीते दिनों अधिकारी आए. व्यापारियों के साथ मंत्रणा की. पैमाइश की गई. अधिकतम रोड की चौड़ाई को चिन्हित कर दिया गया. व्यापारियों ने भी सहयोग किया. गिट्टी पड़ने के दौरान कोई विवाद उत्पन्न नहीं हुआ, लेकिन इसके बाद अफसरों ने व्यापारियों की दुकानें तोड़ दी.

शहर के कुड़वार नाका के व्यापारी दिलीप कहते हैं कि दुकानें अगले हिस्से में तोड़ी गईं. कोई नोटिस नहीं दी गई. अवैध तरीके से की गई तोड़फोड़ से शटर नहीं बंद हो पा रहे हैं. राम लौट कहते हैं कि हम लोग एकदम लाचार हो गए हैं. एक-एक पैसे के लिए मोहताज हो गए हैं. दुकानें बंद नहीं हो पा रही हैं.

व्यापारी मोहम्मद अबरार कहते हैं कि पहले पैमाइश हुई थी, जिसके आधार पर तोड़फोड़ की गई थी. रात में जेसीबी लेकर अफसर आए. दुकानों के आगे का शीशा तोड़ दिया गया. कोई नोटिस नहीं दिया गया. उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की गई है. वहीं वृद्ध व्यापारी धर्मराज चौरसिया ने भी प्रशासनिक उत्पीड़न की कहानी बयां की.

दुकानों में कोई तोड़फोड़ नहीं की गई है. ठेकेदार गिट्टी डालकर काम कर रहे हैं. रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है. कोई उत्पीड़नात्मक कार्रवाई नहीं की गई है.

-रविंद्र कुमार, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details