सुलतानपुर: शहर में रोड चौड़ीकरण के नाम पर सुलतानपुर-हलिया मार्ग पर व्यापारियों की दुकानों को तोड़ दिया गया. इससे किसानों में आक्रोश बना हुआ है. व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने इसका विरोध भी किया, लेकिन उनकी किसी अधिकारी ने नहीं सुनीं. व्यापारियों ने मामले से संबंधित पीएम मोदी को एक पत्र भेजा है.
सुलतानपुर जिला मुख्यालय पर लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग से सुलतानपुर-हलियापुर मार्ग निकला हुआ है. इन दिनों रोड मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. बीते दिनों अधिकारी आए. व्यापारियों के साथ मंत्रणा की. पैमाइश की गई. अधिकतम रोड की चौड़ाई को चिन्हित कर दिया गया. व्यापारियों ने भी सहयोग किया. गिट्टी पड़ने के दौरान कोई विवाद उत्पन्न नहीं हुआ, लेकिन इसके बाद अफसरों ने व्यापारियों की दुकानें तोड़ दी.
शहर के कुड़वार नाका के व्यापारी दिलीप कहते हैं कि दुकानें अगले हिस्से में तोड़ी गईं. कोई नोटिस नहीं दी गई. अवैध तरीके से की गई तोड़फोड़ से शटर नहीं बंद हो पा रहे हैं. राम लौट कहते हैं कि हम लोग एकदम लाचार हो गए हैं. एक-एक पैसे के लिए मोहताज हो गए हैं. दुकानें बंद नहीं हो पा रही हैं.