सुलतानपुर: प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना क्षेत्र स्थित यूको बैंक में 27 लाख की लूट मामले में पुलिस कस्टडी में एक व्यवसाई की मौत हो गई. व्यवसाई को अमेठी के बजाय सुलतानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
जानिए क्या है पूरा मामला
प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र स्थित यूको बैंक में लगभग 27 लाख की लूट हुई थी, जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. इसे लेकर पुलिस महकमे में बेचैनी देखी जा रही थी. पीपरपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने अमेठी जिले के बाबूगंज स्थित बैंक भवन के मालिक सत्य प्रकाश शुक्ला को सोमवार की रात पूछताछ के लिए घर से उठाया. संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस कस्टडी के दौरान व्यवसाई सत्य प्रकाश शुक्ला की मौत हो गई.
परिजनों ने क्राइम ब्रांच और पीपरपुर थाने की पुलिस पर व्यवसाई सत्य प्रकाश गुप्ता की हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक पुलिस पैसा मांग रही थी और नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी गई. परिजनों का यह भी कहना है कि व्यवसाई की जहर खिलाकर हत्या की गई है.