सुलतानपुर: नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के दरियापुर मोहल्ले में कौशल इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर 12 फरवरी को दिनदहाड़े बदमाशों ने मारपीट किया. घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने को मुद्दा बनाते हुए पीड़ित और स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन किया. वहीं एसपी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
बदमाशों ने किया दुकान पर हमला
पीड़ित राकेश कुमार कौशल पुत्र देवी प्रसाद निषाद निवासी शास्त्री नगर का कहना है कि उनकी दुकान में मोहम्मद शकील, मोहम्मद अतीक, बेलाल और शादाब समेत कुछ अज्ञात लोग 12 फरवरी को आए और गाली-गलौच करते हुए ईंट-पत्थर से हमला शुरू कर दिया. इस दौरान उनका लड़का अमन कौशल जान बचाकर भागा. पुलिस ने घटना को प्रथम दृष्ट्या संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया.