उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...जब सुलतानपुर डिपो से चोरी हो गई बस - uttar pradesh transport

सुल्तानपुर डिपो से एक अनुबंधित बस गुरुवार की रात अचानक गायब हो गई. रोडवेज स्टेशन से बस गायब होने की सूचना पर अफसरों में हड़कंप मच गया.

चोरी हो गई बस.

By

Published : Sep 6, 2019, 5:45 PM IST

सुलतानपुर: रोडवेज स्टेशन से बस गायब हो जाने के बाद अफसरों की सांसें थम गईं. हमेशा रोडवेज स्टेशन पर मुसाफिरों की चहल-कदमी होती है. इसके बावजूद अजब-गजब ढंग से सुलतानपुर डिपो से एक अनुबंधित बस गुरुवार की रात अचानक गायब हो गई. वहीं जब सुबह चालक को बस नहीं मिली तो हाहाकार मच गया. पुलिस की मदद से 12 घंटे बाद सब्जी मंडी में बस खड़ी मिली. बस का जीपीएस सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था. जांच पड़ताल के दौरान बस की डीजल टंकी भी खाली पायी गयी.

चोरी हो गई बस.
मामला उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के सुलतानपुर डिपो से जुड़ा हुआ है. यहां कादीपुर-सुलतानपुर और अयोध्या-सुलतानपुर के बीच चलने वाली अनुबंधित बस गुरुवार की रात ईंधन भरने के बाद परिसर में खड़ी हो गई. जिसके बाद चालक बस छोड़ चला गया. इसके बाद अवांछित तत्वों ने रोडवेज स्टेशन से बस ही गायब कर दी. सुबह चालक आया और बस ढूंढने लगा तो बस गायब होने का खुलासा हुआ.

भारी भरकम बस रोडवेज स्टेशन से गायब होने की सूचना पर अफसरों में हड़कंप मच गया. नगर कोतवाल की सक्रियता पर अमहट चौकी प्रभारी की मशक्कत के बाद मंडी में संदिग्ध स्थिति में बस देखी गई. जांच पड़ताल के दौरान बस का डीजल गायब मिला. हालांकि अफसर डीजल गायब होने की बात से इनकार कर रहे हैं लेकिन दूसरी बस के सहारे इसे कोतवाली नगर खींचकर लाया गया. शुक्रवार की दोपहर 12 बजे बस मिलने के बाद अफसरों ने राहत की सांस ली.

सुबह चालक आया तो बस गायब मिली. इसके बाद पुलिस की मदद से बस को ढूंढने का प्रयास किया गया. डीजल गायब होने की बात के बारे में वाहन स्वामी से पड़ताल की जा रही है. यह अनुबंधित बस है. गुरुवार रात 12 बजे के बाद जीपीएस सिस्टम से इसका संपर्क टूट गया था.
-अरविंद यादव, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक

ABOUT THE AUTHOR

...view details