उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाहुबली अजय सिंह सिपाही के नाम पर दबंगई, बाउंड्री वाल की ईंटें उड़ा ले गए पड़ोसी - सुलतानपुर खबर

यूपी के सुलतानपुर जिले में अजय सिंह सिपाही के नाम पर दबंगई देखने को मिली है. दरअसल, राम बहादुर निषाद नाम के व्यक्ति ने बाउंड्री वाल के निर्माण के लिए ईंटें मंगवाए थे, जिसे पड़ोसी अजय सिंह सिपाही का डर दिखाकर उड़ा ले गए.

etv bharat
बाहुबली अजय सिंह सिपाही के नाम पर दबंगई.

By

Published : Mar 6, 2020, 7:00 AM IST

Updated : Sep 20, 2022, 5:08 PM IST

सुलतानपुर: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भटपुरवा निवासी राम बहादुर निषाद ने आरोप लगाया है कि शहर के चर्चित स्थल गोलाघाट पर उन्होंने बाउंड्री वाल के लिए ईंटें गिरवाए थे, जिसे स्थानीय लोग उठाकर ले गए. ईंटों के बारे में पूछे जाने पर स्थानीय अजय सिपाही के नाम से डराने लगे और जान से मारने की धमकी दी. दरअसल, अजय उपाध्याय नाम के व्यक्ति ने अजय सिंह सिपाही के नाम का सहारा लेकर पीड़ित राम बहादुर निषाद की ईंटें उठाकर ले गया.

अजय सिंह सिपाही सुलतानपुर का चर्चित बाहुबली है. अजय की करतूतों ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचाया है. सुलतानपुर दिवानी में बॉबी सिंह हत्याकांड में अजय सिंह सिपाही का नाम आया था. वहीं पीड़ित राम बहादुर निषाद अपनी न्याय की गुहार पुलिस अधीक्षक के पास लगाई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की बात कही है.

मामले में प्रार्थना पत्र की जांच कराई जा रही है. विधिक प्रक्रिया के तहत ही कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी.
-शिव हरि मीणा, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 20, 2022, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details