उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने घर में लगाई आग, गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक - सुलतानपुर खबर

सुलतानपुर के जयसिंहपुर तहसील के सैंती गांव में दंबगों ने एक घर में आग लगा दी. जिससे गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया है. पुलिस ने अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज किया है. पीड़ित परिवार न्याय के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा है.

दबंगों ने घर में लगा दी आग
दबंगों ने घर में लगा दी आग

By

Published : Feb 5, 2021, 2:11 PM IST

सुलतानपुर: जिले के जयसिंहपुर तहसील के सैंती गांव में दबंगई का कारनामा सामने आया है. जिसमें दंबगों ने पीड़ित के घर में आग लगा दी. गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया है. पुलिस ने अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज किया है.

गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक
पूरा मामला जयसिंहपुर तहसील के मौजा पुरुषोत्तमपुर अंतर्गत सैंती गांव से जुड़ा हुआ है. जहां के रहने वाले रघुवीर का आशियाना गांव के कुछ दबंग लोगों ने मिलकर फूंक दिया. पीड़ित अपनी पत्नी धनऊ और बेटी रेखा के साथ जान बचाकर भागा. गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 20,000 से अधिक की बताई जा रही है.

पीड़ित परिवार पहुंचा डीएम ऑफिस
जयसिंहपुर थाना अध्यक्ष बेचू यादव की तरफ से अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है. वहीं क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर दलबीर सिंह का कहना है कि पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित परिवार जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा. जहां न्याय की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details