उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रास्ते के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चली गोली, सात घायल - सुलतानपुर ताजा खबर

सुलतानपुर के करौदी कला थाना क्षेत्र के एक गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. विवाद में जमकर गोली चली है. गोली लगने से 7 लोग घायल हुए हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल से जिला अस्पताल भेजा गया है. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है.

रास्ते के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चली गोली
रास्ते के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चली गोली

By

Published : Apr 21, 2021, 3:47 PM IST

सुलतानपुर: जिले के करौदी कला थाना क्षेत्र के मेवपुर बचरौली गांव में रास्ते के विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर में दोनों पक्ष की तरफ से जमकर गोली चली. गोली लगने से 7 लोग घायल हो गए. घायलों जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. एएसपी मौके पर पहुंचे हैं. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में ले लिया है.

रास्ते के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चली गोली

लंबे समय से चल रहा था विवाद
पूरा मामला जिले के करौदी कला थाना क्षेत्र अंतर्गत मेवपुर बचरौली गांव का है. जहां पर दो पक्षों के बीच लंबे समय से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार को विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जमकर फायरिंग हुई. गोली लगने से दोनों पक्षों के सात लोग घायल हुए है. जिसमें राजन सिंह के पेट में, राजेश के कंधे और घुटने में, सत्यम के हाथ में, साधना उर्फ शालिनी सिंह की दाहिनी कोहनी और हर्ष के माथे पर, रोहित सिंह के पैर में गोली लगी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने राइफल और कारतूस बरामद किया गया है. क्षेत्राधिकारी कादीपुर और अपर पुलिस अधीक्षक जांच पड़ताल करने पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें-कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर लागू होंगे कड़े दंड प्रावधान: जिलाधिकारी

विवाद में हुआ गोलीकांड
एएसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आए हैं. गोली चली है, 7 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें स्थानीय अस्पताल से जिला अस्पताल भेजा गया है. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस बल मौके पर है. जांच पड़ताल की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई संपन्न कराई जा रही है. साथ ही सात लोगों को हिरासत में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details