उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा- जब तक नहीं आएगी बसपा, धरातल पर नहीं उतरेगा अंबेडकर का संविधान

बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल सुलतानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीएसपी उत्तर प्रदेश में 10 सांसदों वाली पार्टी है. बीएसपी राष्ट्रीय पार्टी है. जबकि क्षेत्रीय पार्टी को चुनावी मैदान में लड़ाई में दिखाया गया.

बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ
बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ

By

Published : Jan 21, 2023, 9:12 PM IST

सुलतानपुर:बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल शनिवार को सुलतानपुर के लंभुआ विधानसभा में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा पिछले चुनावों में कुछ लोगों ने जनता को गुमराह करते हुए हमें डमी पार्टी करार दिया. पांच सांसद वाली पार्टी को चुनावी लड़ाई में दिखाया गया.

लंभुआ में हुआ कार्यक्रम
बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि बीएसपी उत्तर प्रदेश में 10 सांसदों वाली पार्टी है. बीएसपी राष्ट्रीय पार्टी है. जबकि क्षेत्रीय पार्टी को चुनावी मैदान में लड़ाई में दिखाया गया. लेकिन आज बीएसपी के साथ सभी समाज है, जिनके पास कोई आधार नहीं है. उन्हें लड़ाई में दिखाया गया. उन्होंने कहा कि पूरा पिछड़ा समाज आज बीएसपी के साथ खड़ा हुआ है. जैसे 2007 में था. प्रदेश में बीएसपी के पक्ष में एक माहौल तैयार हुआ है. इसका असर नगर निकाय के आने वाले चुनाव में जरूर दिखाई पड़ेगा. बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर गोपनीय तरीके से बिना सूचना दिए हुए मीटिंग में शामिल हो रहा. जब तक सुबह में बसपा की हुकूमत नहीं आएगी. तब तक बाबा अंबेडकर का संविधान धरातल पर नहीं उतर पाएगा.

सभी जाति के लोग बसपा से जुड़ रहे
विश्वनाथ पाल ने कहा कि पार्टी के लिए तब कोई चुनौती नहीं होती. जब सभी समाज पार्टी के साथ खड़े हो जाते हैं. मैं ओबीसी अल्पसंख्यक न्याय पसंद क्षत्रिय, ब्राह्मण, दलित पिछड़ों सब को जोड़ने निकला हूं, जो कि बीएसपी के साथ जुड़ रहा है. वे गांव चलो अभियान कैडर कैंप के जरिए लोगों को जागरूक करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि बीएसपी कांशीराम और बाबा साहब का मिशन है. बहन मायावती का संघर्ष है, जब बीएसपी संघर्ष करना शुरू करती है तो कोई भी दल इसके सामने टिक नहीं पाता.

ये सभी कार्यक्रम में रहे मौजूद
कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के अयोध्या मंडल के कोऑर्डिनेटर शिवमंगल गौतम के साथ मुख्य जॉन इंचार्ज अयोध्या मंडल सर्वेंद्र अंबेडकर, रमेश मौर्या, मेवालाल भास्कर जिला महासचिव, राजेंद्र सरोज पूर्व सेक्टर प्रभारी अयोध्या मंडल, अमर बहादुर पाल पूर्व जिला सचिव, लालचंद भारती, सूर्य हरिलाल अकेला, अंकित प्रताप कोरी, विनय कुमार,सुनील फूलचंद गौतम, दीपक भारती पूर्व जिलाध्यक्ष, दिलीप बर्मा, सुरेंद्र गौतम, शैलेंद्र प्रताप गौतम विधानसभा अध्यक्ष बसपा, अवनी सिंह, सोमनाथ निषाद, रामाधार पाल, राजीव गौतम,कुलदीप गौतम, रमेश भूपेंद्र धुरिया और बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details