सुलतानपुर: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में मासूम की दुष्कर्म व हत्या के मामले में पीड़ित परिजनों से बसपा का प्रतिनिधिमंडल मिलने पहुंचा. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली व विधानमंडल दल नेता लालजी वर्मा जिले के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि महिला अपराध में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर पहुंच गया है.
नैतिकता के आधार पर सीएम को तत्काल देना चाहिए इस्तीफा
बसपा अध्यक्ष मुनकाद अली ने कहा कि पीड़ित लोगों की मदद के लिए हमारी नेता मायावती व हम लोग विधानसभा में पीड़ितों की आवाज उठा रहे हैं. जैसे भी हो हम पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. बहन जी ने विधानमंडल के नेता लालजी वर्मा, पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त, विधान परिषद सदस्य दिनेश चंद्रा और मुझे पीड़ित की मदद के लिए भेजा है. पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली गई, जो भी संभव होगा मदद की जाएगी. हमारी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. प्रदेश में ऐसे हालात पैदा हो गए हैं कि नैतिकता के आधार पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.