उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: रास्ते को लेकर परेशान था बीएसएफ जवान, डीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन - army man

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में आर्मी का एक जवान अपनी पीड़ा लेकर जिलाधिकारी के पास पहुंचा. जिलाधिकारी ने उसकी बात सुनीं और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.

etv bharat
बीएसएफ जवान रास्ते को लेकर डीएम से की शिकायत.

By

Published : Jun 30, 2020, 9:03 AM IST

सुलतानपुर:जिले में सीमा पर तैनात एक सिपाही अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा. चार महीने से अपनी पीड़ा लिए दौड़ रहे इस जवान ने जिलाधिकारी से अपनी बात रखी. इस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए जवान को बुलाकर उसकी पीड़ा सुनीं और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.

सेना में तैनात है पीड़ित
कुड़वार थाना क्षेत्र के रहने वाले सेना के जवान मोहम्मद अतीक, जोकि पूर्वोत्तर के मणिपुर राज्य की सीमा पर तैनात हैं. बताया जा रहा है कि वह बीते 4 महीने से अपने घर के पास रास्ते की समस्या को लेकर दौड़ रहे हैं. उनकी छुट्टी खत्म होने वाली है और उन्हें ड्यूटी पर जाना है, लेकिन उनके विवाद का समाधान नहीं हुआ. वह थाने और राजस्व विभाग के चक्कर काट-काट कर परेशान हो गए, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई. जब वह अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी के पास पहुंचे, तो जल्द कार्रवाई का आश्वासन मिला.

बीएसएफ जवान मोहम्मद अतीक का कहना है कि वह मणिपुर में तैनात है. रास्ते की समस्या के समाधान के लिए 4 महीने से छुट्टी पर आया है. उन्हों थाना, तहसील एसडीएम से मिला, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details