सुलतानपुरःअखंडनगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम को सगे भाई बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है. गोताखोरों की मदद से दोनों को तालाब से बाहर निकाला गया. वहीं, परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. काफी मनाने के बाद भी परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद ग्राम प्रधान की उपस्थिति में शव का अंतिम संस्कार किया गया है.
अखंडनगर थाना क्षेत्र के सजमपुर गांव निवासी संजय कुमार राजभर की आठ वर्षीय बेटी मुस्कान व छह वर्षीय बेटा वीर रविवार दोपहर को तालाब में स्नान करने गए हुए थे. एकाएक दोनों भाई बहन तालाब में डूबने लगे. आसपास मौजूद बच्चों ने गुहार लगाई, जिस पर गांव वाले जमा हो गए. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और दोनों की तलाश शुरू की. थोड़े समय में बच्चे बाहर निकाले गए. परिवार व पुलिस बच्चों को लेकर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र अखंडनगर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.