सुलतानपुरः जिले में एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका के मां-बाप के शादी से इनकार करने पर धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. सोमवार की आधी रात घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रेमी फरार हो गया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक समेत डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. इस दोहरे हत्याकांड से गांव में सनसनी फैल गई है.
प्रेमी ने प्रेमिका के मां-बाप की गला काटकर हत्या की - प्रेमी ने प्रेमिका के मां-बाप की हत्या की
08:34 May 26
यूपी के सुलतानपुर जिले में एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका के मां-बाप की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मां-बाप के शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत डाग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस आरोपी प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है.
मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र का है. यहां एक युवती का एक युवक के साथ पिछले 2 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती के परिजन दोनों की शादी के लिए तैयार नहीं थे. इसी बात को लेकर प्रेमी नाराज रहता था. सोमवार की रात वह फिर से शादी की बात प्रेमिका के मां-बाप से करने आया था. उनके इनकार करने पर गुस्से में आकर प्रेमी ने प्रेमिका की मां-बाप की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव में ट्रिपल मर्डर: मां और दो बेटियों की हत्या, पुलिस ने पति-देवर को हिरासत में लिया
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं डबल मर्डर की इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में एसपी शिवहरि मीणा समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.