उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: प्रेमिका पर हमला करने के बाद खुद को भी मारा चाकू, लड़की की मौत - sultanpur news

सुलतानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. वहीं लड़की के परिजन जब मौके पर पहुंचे तो इससे पहले ही उसने खुद को भी चाकू मार लिया. इस मामले में प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमी की हालत नाजुक बताई जा रही है.

युवक ने प्रेमिका की चाकू गोदकर की हत्या.

By

Published : Jun 11, 2019, 3:14 PM IST

सुलतानपुर:जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी ने प्रेमिका की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद प्रेमी ने खुद को भी चाकू मार लिया. गंभीर हालत में प्रेमी को दोस्तपुर से जिला अस्पताल में भर्ती किराया गया है, जहां हालत नाजुक होने के चलते उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

युवक ने प्रेमिका की चाकू गोदकर की हत्या.


क्या है मामला

  • दोस्तपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर राय पट्टी में नवीन और सरिता के बीच प्रेम प्रसंग का मामला था.
  • सरिता की शादी कहीं और तय हो रही थी.
  • प्रेमिका की शादी से आहत होकर प्रेमी नवीन ने इस घटना को अंजाम दिया.
  • लड़की के घर वाले कहीं बाहर गए थे, उसी दौरान नवीन लड़की के घर गया.
  • दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया.
  • लड़की की चीख सुनकर परिजन दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सरिता की मौत हो चुकी थी.
  • इसके बाद प्रेमी नवीन ने खुद अपने सीने पर भी चाकू घोंप लिया, जिसके बाद से वह भी गंभीर रूप से चोटिल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details