सुलतानपुरः भूतप्रेत के चक्कर में झाड़-फूंक के लिए मजार गई पश्चिम बंगाल की विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला. जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का ये मामला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही इसे संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला
अंधविश्वास में महिला ने गवाई जान, संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर लटका मिला शव
भूतप्रेत के चक्कर में मजार गई पश्चिम बंगाल की विवाहिता युवती रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई. सुलतानपुर के काशीराम कॉलोनी में रहने वाली विवाहिता का शव कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में पेड़ से लटका मिला.
पश्चिम बंगाल के नौदिया जिला के तहत माटी कुम्हड़ा गांव की लोपा राय की शादी सुलतानपुर के अभिजीत से हुई थी. लोपा की उम्र अभी केवल 24 साल थी. मेहनत मजदूरी कर वो 2 जून की रोटी का प्रबंध कर रही थी. नगर कोतवाली के अमहट स्थित काशीराम कॉलोनी में अभिजीत अपनी पत्नी लोपा राय के साथ रह रहा था. इसके एक बच्चा भी है. भूतप्रेत को लेकर झाड़-फूंक के चक्कर में लोपा राय परिजनों के साथ गुरुवार को मजार पर पूजा अर्चना करने गई थी. ग्रामीणों के मुताबिक रहस्यमय ढंग से लोपा गायब हो गई और उसका शव कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के दुबेपुर ग्राम पंचायत में पेड़ से लटका हुआ पाया गया. परिजन इसे खुदकुशी मान रहे थे. लेकिन पुलिस इसे संदिग्ध मानते हुए जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- ललितपुर में युवती से गैंगरेप, पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी
कोतवाली देहात थाना अध्यक्ष देवेंद्र सिंह के मुताबिक मजार पर पूजा अर्चना के दौरान रहस्यमय ढंग से विवाहिता लोपा राय गायब हो गई थी. परिजनों के मुताबिक वो इसे रातभर ढूढ़ते रहे. कुछ भी पता न लगने पर कोतवाली देहात पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद कोतवाली देहात इलाके के दुबेपुर के पास पेड़ पर फांसी के फंदे से इसका शव लटका मिला. मामला संदिग्ध लग रहा है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी.