सुलतानपुर: जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र पुलिस अभिरक्षा में युवक की हुई मौत मामले में भाजपा नेता ने पुलिस पर आरोप लगाया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस किस तरीके से लोगों से बर्ताव कर रही है यह सार्वजनिक हो गया है. पुलिस के इस कारनामे से सत्ता पक्ष बदनाम हो रहा है.
सुलतानपुर: पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत, भाजपा नेता ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप - man dies in police custody
सुलतानपुर जिले के कड़वार थाना क्षेत्र पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता ने एक बयान दिया है. भाजपा नेता ने पुलिस पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है.
भाजपा नेता ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप
इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: खाकी हुई दागदार, पुलिस हिरासत में युवक की मौत
क्या है पूरा मामला
- मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के भंडरा गांव का है.
- घरेलू विवाद के बाद थाने लाए गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
- पत्नी की शिकायत पर पुलिस हिरासत में लेकर थाने पहुंची थी जहां युवक की मौत हो गई.
- पुलिस युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
- वहीं कुड़वार थाना पुलिस ने बताया कि युवक महेंद्र की मिर्गी के दौरे से मौत हो गई.
- 24 घंटे तक परिजनों ने दाह संस्कार नहीं किया था.
- 2 लाख की सहायता धनराशि और योजनाओं का लाभ दिलाने का हवाला देकर दाह संस्कार कराया गया.
- इस पूरे मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता गांधी सिंह ने पुलिसकर्मियों पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है.
- भाजपा नेता का कहना है कि युवक की पीट पीटकर हत्या की गई है.