उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में बढ़ी हत्याओं को रोकने को आगे आया निरंकारी मिशन, 100 यूनिट रक्तदान कर जीवन बचाने का आह्वान - रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में रहना चाहिए

सुलतानपुर जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 100 यूनिट रक्तदान करते हुए लोगों से रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहाने का आवाहन किया है.

रक्तदान शिविर
रक्तदान शिविर

By

Published : Apr 23, 2023, 5:06 PM IST

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आर के मिश्र

सुलतानपुरःप्रदेश में बढ़ रही हत्या और मारपीट की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए 'संत निरंकारी मिशन' अनूठे अंदाज में सामने आया है. 100 यूनिट रक्तदान करते हुए लोगों से रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहाने का आवाहन किया है. जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक यूनिट के आवाहन पर प्रादेशिक ब्लड कलेक्शन वैन सुलतानपुर पहुंची है. नागरिकों में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है.

संत निरंकारी मिशन की तरफ से मानवता एकता दिवस को सफल बनाने के लिए शहर के सीताकुंड घाट मुख्य गेट पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान मिशन के स्लोगन खून नालियों में नहीं नाड़ियों में बहे पर चर्चा पर चर्चा की गई और इसे सफल बनाने के लिए युवा शक्ति से आगे आने का आह्वान किया गया. इस दौरान 60 पंजीकृत लोगों ने रक्तदान के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और रक्तदान कर 60 जीवन सुरक्षित करने का वादा पूरा किया.

रविवार को आयोजित कार्यक्रम में सात पंजीकरण के बाद भी रक्तदान करने वालों का तांता लगा रहा. इस दौरान कुछ लोग अजीब की स्थिति में भी आए, जिन्हें चिकित्सकों की मौजूदगी में जूस पिलाकर सामान्य स्थिति में लाया गया. जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. आरके मिश्रा ने आवाहन किया कि यदि इसी तरह लोग रक्तदान के लिए आगे आते रहे तो लोगों को जीवन बचाने में चिकित्सकों को बड़ी सहूलियत मिलेगी.

संयोजक राजेन्द्र रावत, क्षेत्रीय संचालक राजाराम, राजकुमार, श्याम नारायणन,‌ वृंदावन तिवारी, अधिवक्ता अरुण कुमार पांडे, अनूप पांडेय, मुंशीलाल और रामसूरत आदि लोगों ने स्थानीय नागरिकों से भी रक्तदान के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया. इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आर के मिश्र ने बताया कि विश्व मानवता दिवस को सफल बनाते हुए अभी तक 60 लोग रक्तदान में शामिल हो चुके हैं इन लोगों ने रक्तदान कर लोगों के जीवन बचाने का संकल्प लिया है. अधिकारी की तरफ से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था. हर वर्ष संस्था की तरफ से रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इनका मिशन है कि रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में रहना चाहिए. मंडल से रक्तदान वैन बुलाई गई है. 100 लोगों से अधिक संख्या आने पर रक्तदान रोक दिया जाएगा, क्योंकि आने वाले समय में फिर इन्हें रक्तदान करना है.

उन्होंने बताया कि बाबा हरदेव सिंह ने 1980 में आदेश किया कि खून नालियों में नहीं नाड़ियों में बहेगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए यह आयोजन किया गया है. लोगों की हत्या कर खून सड़कों पर बहाया जा रहा है. इसे रोकने के लिए मानवता दिवस का आयोजन किया गया है.

पढ़ेंः अगर खून की जरूरत है तो इस संस्था से करें संपर्क, तुरंत पहुंचेंगे रक्तदाता

ABOUT THE AUTHOR

...view details