सुलतानपुरःजिले की सांसद मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में दौरे पर है. रविवार को सांसद मेनका गांधी एक कांट्रैक्टर से काफी नाराज नजर आईं. दरअसल, क्षेत्र में चौड़ीकरण प्रोजेक्ट लेने वाले भुवन कंस्ट्रक्शन को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. सांसद ने तल्ख अंदाज में कहा कि पैसा लेकर काम नहीं करना इस कंस्ट्रक्शन कंपनी की फितरत रही है. उसने गलत आदमी से पंगा लिया है. अब वह जेल जाएगा.
गौरतलब है कि सुलतानपुर में मार्ग चौड़ीकरण में हो रही देरी पर निर्माणकर्ता भुवन कंस्ट्रक्शन के मालिक का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है. ब्लैक लिस्टेड कंपनी ने अपना नाम बदलकर धोखे से ठेका पा लिया, जिसकी शिकायत सांसद मेनका गांधी ने लोक निर्माण मंत्री एवं जिलाधिकारी से लिखित रूप से की है. सासंद ने कहा कि पैसा लेकर काम नहीं करना इसकी कंपनी की फितरत है. शुरुआत में हुई ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई के बाद इसने चेहरा और नाम बदल कर काम करना शुरू किया था. इसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस दौरान जिले में आरोपियों पर पुलिस कार्रवाई को को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर सांसद ने कहा पुलिस कार्रवाई कर रही है. महिला संबधी मामलों में भी पुलिस तेजी से कार्य कर रही है. महिला सुरक्षा संबंधी कानूनों की ही देन है कि सुल्तानपुर में रेप पीड़ित दो बच्चियों के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जन समस्याओं को स्थानीय अधिकारियों गंभीरता से ले रहे हैं. इसी कारण जनता दर्शन में फरियादियों की भीड़ बढ़ रही है. बल्दीराय क्षेत्र में हुई हिंसा में लोगों को सौहार्द्र बनाए रखने की जरूरत है.