उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: अनाज माफिया निगल रहे गरीबों का निवाला, मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में गरीबों के निवालों पर अनाज माफिया डाका डाल रहे हैं. दरअसल, खाद्य विभाग की तरफ से गरीबों को दिया जाने वाले अनाज सीधे अनाज माफिया के गोदामों में जा रहा है.

ETV BHARAT
अनाज माफिया निगल रहे गरीबों का निवाला.

By

Published : Feb 3, 2020, 10:31 AM IST

Updated : Feb 3, 2020, 10:50 AM IST

सुलतानपुर:योगी राज में अनाज माफिया गरीबों का हक गटक रहे हैं, जिसकी बानगी जिले में साफ-साफ देखने को मिली. दरअसल, राशन कालाबाजारी का मामला सामने आया है. गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवार को राष्ट्रीय खाद्य निगम की तरफ से मिलने वाला राशन अनाज माफिया की दुकान में जा रहा था. इस मामले को देखकर प्रशासनिक अधिकारी भी हैरत में हैं. वहीं मामले में नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

अनाज माफिया निगल रहे गरीबों का निवाला.

मासिक प्रणाली के तहत भारतीय खाद्य निगम महीने की एक से 21 तारीख के बीच अनाज का स्टार्ट विपणन गोदामों को देता है, लेकिन एफसीआई से निकलने वाला राशन अनाज माफियाओं की गोदामों में सीधे पहुंच रहा था, जिससे अनाज माफिया और सरकारी राशन वितरण प्रणाली के गठजोड़ की पोल खुल गई. वहीं उपजिलाधिकारी सदर ने मामले का संज्ञान लेते कार्रवाई के निर्देश दिए और राशन की अनलोंडिग रुकवा दी. फिलहाल मामले में नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर: गोमती नदी में मिले गोवंश के शव और कंकाल, FIR दर्ज

एक गाड़ी भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से लंभुआ ब्लॉक गोदाम के लिए भेजी गई थी, जो शिव शक्ति एग्रो में उतारी गई. पूरे मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है.
-प्रवीण कुमार सिंह, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी

Last Updated : Feb 3, 2020, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details