उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुल्तानपुर में गिरफ्तारी का भय दिखाकर लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजी गई ब्लैक फंगस संक्रमित महिला

ब्लैक फंगस संक्रमित जानकी देवी को उसका बेटा रवि कुमार लेकर अस्पताल पहुंचा जहां डॉ. गोपाल रजक की तरफ से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. परीक्षण में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई. इसके बाद उपचार की व्यवस्था चल रही थी. इसी बीच जानकी देवी अपने घर चली गईं.

रवीश गुप्ता जिलाधिकारी सुल्तानपुर
रवीश गुप्ता जिलाधिकारी सुल्तानपुर

By

Published : May 21, 2021, 3:27 PM IST

सुल्तानपुर :जनपद में ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है. इस दौरान एक महिला संक्रमित होने की पुष्टि के बावजूद घर चली गई. पुलिस की तरफ से गिरफ्तारी का भय दिखाते हुए उसे वापस एंबुलेंस से लाया गया और लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया. बताया जाता है कि संदिग्ध 3 लोगों की जांच में एक अधेड़ महिला में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है. डीएम के निर्देश पर चिकित्सकों की तरफ से सतर्कता और सजगता बरती जा रही है.

लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजी गई ब्लैक फंगस संक्रमित महिला

यह भी पढ़ें :रायबरेली के सुल्तानपुर खेड़ा गांव में महज एक माह में 18 लोगों की कोरोना से मौत


बिना सूचना के घर चली गई महिला

ब्लैक फंगस संक्रमित जानकी देवी को उसका बेटा रवि कुमार लेकर अस्पताल पहुंचा जहां डॉ. गोपाल रजक की तरफ से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. परीक्षण में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई. इसके बाद उपचार की व्यवस्था चल रही थी. इसी बीच जानकी देवी अपने घर चली गईं. जब अधिकारियों को सूचना मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

आनन-फानन पुलिस की मदद से जानकी देवी को एंबुलेंस से सुल्तानपुर जिला मुख्यालय लाया गया. यहां ट्रामा सेंटर में संचालित L2 हॉस्पिटल से लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया. ब्लैक फंगस के संदेश की आहट से स्वास्थ्य महकमे में अफरा-तफरी देखी गयी.


रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाएं : डीएम

रवीश गुप्ता जिलाधिकारी सुल्तानपुर ने बताया कि 3 लोगों में ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गए थे. परीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल रजक ने एक महिला को संक्रमित होने की पुष्टि की. इस पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. ब्लैक फंगस प्रतिरोधक शक्ति कमजोर होने के बाद मरीज को प्रभावित करता है. ऐसे में लोगों को प्रतिरोधक शक्ति बेहतर रखने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details