सुलतानपुर :भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने शुक्रवार को नगर कोतवाल से मुलाकात कर पत्र सौंपा. जिलाध्यक्ष ने चिकित्सक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की. आरोप लगाया कि चिकित्सक मरीजों के लिए बाहर की दवाएं लिखते हैं. जिलाध्यक्ष ने यह आरोप जिला अस्पताल के चिकित्सक की तहरीर पर भाजयुमो के महामंत्री पर दर्ज मुकदमे के बाद लगाया है.
चिकित्सक ने महामंत्री पर दर्ज कराया है केस :जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अनिल की तहरीर पर गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शौर्यवर्धन सिंह पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोप लगाया था कि महामंत्री ने सरकारी कार्य को बाधित किया. इसके अलावा धमकी भी दी. मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी को सौंपी गई है. वहीं मामले की जानकारी होने पर शुक्रवार को 15 से 20 समर्थकों के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन सिंह नगर कोतवाली पहुंचे. नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय को प्रार्थना पत्र सौंपा. उन्होंने चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की. नगर कोतवाल ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर प्रार्थना पत्र में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.