सुलतानपुरः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के सुलतानपुर आगमन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता की तरफ से माला पहनाने के प्रयास किया गया. इस पर प्रदेश अध्यक्ष का अलग अंदाज दिखा उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सेवा समाप्त हो जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष की तल्खी टिप्पणी कार्यक्रम के बाद चर्चा का विषय बनी रही. वहीं, महंगाई पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से तुलना करने पर आपको भारत बेहतर स्थिति में दिखेगा.
बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी शहर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार मं बुधवार की शाम लगभग 4:00 बजे पहुंचे. यहां पर उनका विधायक सीताराम वर्मा, राज प्रसाद उपाध्याय, राजेश गौतम सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने स्वागत अभिनंदन किया. जिलाध्यक्ष आरए वर्मा और एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलन किया.
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में व्यापक जनसंपर्क अभियान चल रहा है. यह 30 मई से 30 जून तक चलेगा. पार्टी की तरफ से अलग-अलग कार्यक्रम तय किए गए हैं. गरीब कल्याण और गरीबों के उत्थान के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है. हम घर-घर जाएंगे और सब अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड सामने रखेंगे. अब भारत की तुलना पड़ोसी देश पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के करेंगे तो आपको बेहतर स्थिति महसूस होगी.